मिल्कीपुर। अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को कुमारगंज पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्त मादक पदार्थ लेकर पिठला मोड़ के पास खड़ा हुआ है ।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज संतोष कुमार मौर्या, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल फिरोज आलम मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके पास से 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अनिल सिंह पुत्र शीतला सिंह निवासी पिठला थाना कुमारगंज के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया गया।