अयोध्या। अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, वांछित अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हैदरगंज पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा ने एसआई अमर बहादुर पटेल को पुलिस टीम के साथ भेजा।
सिधोरिया बाजार से बैतीकला मोड़ से 10 कदम पहले आरोपी सन्तोष कुमार निवासी ग्राम लाला का पुरवा बैतीकला थाना हैदरगंज को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 74 पुड़िया 210 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे सक्षम न्यायालय भेजा गया ।