अयोध्या। बुलंदशहर की घटना की हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच कराने व शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी 8 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी व जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जायेगा।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर योगी सरकार की नाकामी की वजह से बुलंदशहर में घटी घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल को संबोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन देंगे ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सभाजीत सिंह ने कहा कि बुलंदशहर की घटना मैं गोवंश को लेकर पुलिस ने जिन 7 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर जिस प्रकार की खबरें आ रही है एफआईआर में 6 नाम फर्जी हैं और दो नाबालिग के भी नाम हैं उससे लगता है कि बुलंदशहर मैं धन्य कराने की सुनियोजित साजिश थी जिस कारण जांबाज पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को जान गंवानी पड़ी ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है और लोगों को एक दूसरे को लड़ाने की कोशिश में है। उन्होंने कहा कि यह बात धीरे-धीरे प्रदेश की जनता समझ रही है।
0