अयोध्या। जगदीश सिंह सरस्वती शिशु मंदिर सलारपुर में सेवा भारती के तत्वाधान में बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता की जानकारी दी गयी।
विद्यालय की संचालिका कलावती मिश्र ने बताया शिविर में डॉ. उपेन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा 70 से अधिक बच्चो की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चेचक से बचाव के लिए होम्योपैथी दवा की खुराक उपलब्द्ध कराई। वार्ता के दौरान कुछ छात्रों ने होम्योपैथ दवा पहले ही ले चुके होने की बात कही ।
डॉ. प्रेमचंद्र पांडेय ने स्वच्छता की उपयोगिता के बारे में बच्चों को जागरूक किया। शिविर की अध्यक्षता पूर्व जिला जज एच एस त्रिपाठी ने की, इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, एवं छात्र उपस्थित रहे।
सेवा भारती की बच्चों को सीख : “स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे“
6