♦नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेन्स नाइटिंगल को किया गया याद
फैजाबाद। संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर में नर्सिंग-डे के अवसर पर नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेन्स नाइटिंगल को याद किया गया। मण्डलीय चिकित्सालय के अधीक्षक डा. ए..के. सिंह एवं मैटर्न राधिका सिंह द्वारा केक काटकर व कैंडिल जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मारूती सुजुकी व अन्य सदस्यों ने भी गिफ्ट बांटकर बढ़ चढकर हिस्सा लिया। डा. ए.के. सिंह ने बताया कि फ्लोरेन्स नाइटिंगल इग्लैंड के एक बहुत धनी परिवार में होने के बावजूद उन्होंने मरीजों की सेवा का क्षेत्र चुना और वो मरीजों की देखभाल लैम्प लेकर किया करती थी। उनकी इसी लगन से उनका नाम लेडी विद ललैम्प पड़ा। मण्डलीय चिकित्सालय के नर्सिंग यूनियन अध्यक्ष अजमेरी खान द्वारा फूल मालाओं से सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जाहिदा सिस्टर, मीरा गुप्ता, चन्द्र प्रकाश, अनुराग वर्मा व नर्सिंग यूनियन के सभी सदस्य उपस्थित थे।