ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा में मनाया गया बाल दिवस
भदरसा। देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो बच्चो का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य होना चाहिये बच्चो के प्रति इसी प्रेम के कारण पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चे‘चाचा नेहरु’ कहकर बुलाते थे उक्त बातें ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा अयोध्या में आयोजित बाल दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य पी एन सिंह ने कही समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं निदेशक उग्रसेन सिंह में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सभी कक्षाओं के कक्षा मनीटरों ने पुष्प अर्पित कर चाचा नेहरू को याद किया। समारोह का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता सीएम यादव ने किया। इस अवसर पर अखिलेश्वर सिंह, शैलेंद्र वर्मा, संतोष कुमार, प्रमोद मिश्रा, शैलेंद्र यादव, प्रेम नाथ उपाध्याय अमरनाथ पाल प्रदीप वर्मा अनीता यादव अनीश दुबे आदि मौजूद रहे।
सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज मिर्जापुर निमौली में बाल दिवस के अवसर पर डायरेक्टर प्रभात यादव ने नौनिहाल छात्र-छात्राओं को आजादी के बाद के महानायक देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की कर्मठता समर्पण एवं बच्चों के प्रति अगाध प्रेम की भावना को गिनाया तो वहीं प्रधानाचार्य संयोगिता यादव कहा कि नौनिहाल हमारे देश के भविष्य हैं हमें इनके प्रति सजग रहने की आवश्यकता है ताकि हमारे देश के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण हो सके। कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया ।कॉलेज में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप यादव, अशोक यादव ,ओम प्रकाश वर्मा, गीता वर्मा, सरिता यादव, हनुमान जीत वर्मा, योगेश नाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।