in ,

रामरथ पर सवार होकर अब सरयू नदी में करें सफर

-गोवा से अयोध्या पहुंची जेट स्टीम, स्पीड बोट व पैरा मोटर


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भी अब पर्यटकों व स्थानीय लोग जेट स्टीमर, स्पीड बोट व पैरा मोटर पर सवार होकर जल्द ही लोग सरयू में सफर का आनंद ले सकेंगे। इसका नाम रामरथ रखा गया है। ट्रालय भी शुरू कर दिया गया है। नौका बिहार के दौरान लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया. है। जल्द ही इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

रामरथ लेकर गोवा से अयोध्या पहुंचे 10 सदस्यीय टीम में शामिल राइडर साहिल गिल ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यह योजना बनायी गयी है गोवा से दो स्टीमर, तीन स्पीट बोट व एक पैरा मोटर यहां गुप्तार घाट पर लगाया गया है जिसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है 24 अक्टूबर को इसका उदघाटन किया जायेगा जिसके बाद लोग इसका आनन्द ले सकेंंगे।

इसे भी पढ़े  हाईवे पर अवैध कट्स को किया जाए बंद : डीएम

What do you think?

Written by Next Khabar Team

हनुमानगढ़ी के नागा साधु की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

सीएम योगी ने रामलला व हनुमानगढ़ी में किया दर्शन-पूजन