The news is by your side.

अब गरीबों को इलाज के लिए नहीं लेना पड़ेगा कर्ज : वेद गुप्ता

आयुष्मान भारत के तहत विधायक ने लाभार्थी कार्डो का किया वितरण

अयोध्या। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत कैम्प लगाकर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पात्रों को लाभार्थी कार्ड वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसौधा में हुआ। पात्रों में चांदपुर हरवंश गांव के ग्रामीण शामिल थे। योजना के तहत 44 पात्र थे जिनमें 26 को मौके पर कार्ड दिया गया और शेष को उनके आवास पर पहुंचाया जायेगा। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन से कोई गरीब धन के अभाव में लाइलाज नहीं रहेगा। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने गरीबों के हितों के लिए कई योजनाओं की शुरुवात की है। जिसकी वजह से गरीबों के जीवन स्तर पर काफी बढ़ोत्तरी हुई है। देश में कई गरीबों का पूरा जीवन इलाज हेतु लिये गये कर्ज को चुकाने में बीत जाता था। अब किसी भी गरीब को इलाज के लिए कर्ज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राम प्रकाश पटेल, अधीक्षक डा अंसार अली, डा दिनेश के अलावा भाजपा के मण्डल अध्यक्ष हरभजन गौड़, अरविंद सिंह, अनुराग त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप, शुभम तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  स्वामी जानकी शरण के जीवन पर रचित पुस्तक झुनकी चरित पुस्तक का हुआ  विमोचन

Comments are closed.