अब चिरंजीव हॉस्पिटल में हृदय रोगियों को भी मिलेगी सुविधायें

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-डॉ. सत्येन्द्र तिवारी द्वारा हृदय रोगियों को प्रदान किया गया निःशुल्क परामर्श

अयोध्या। जनपद के चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट में हृदय रोगियों के लिये एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सतेन्द्र तिवारी ने लगभग सौ से अधिक मरीजों की जाँच की, तथा उनकी हदय सम्बन्धी समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि बड़े शहरों की तर्ज पर अयोध्या में भी स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर होती जा रही हैं,

हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में जल्द ही हम यहाँ हार्ट सर्जरी की सुविधा भी प्रदान करेंगे, डॉ. तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान हमेशा रखते हुए समय-समय पर अपनी जांच कराते रहना चाहिये, उन्होंने कहा कि इस भाग-दौड़ की दुनिया में हृदय सम्बन्धी समस्याएं लोगों में ज्यादा नजर आ रही हैं, जिसका इलाज उन्हें तत्काल अपने हृदय रोग विशेषज्ञ से मिलकर कराना चाहिये, डा. तिवारी ने कहा कि जनपद अयोध्या का चिरंजीव हॉस्पिटल आने वाले समय में अपने मरीजों के लिये जल्द ही हृदय रोग सम्बन्धी सुविधाएं प्रदान कराने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है,

डॉ. तिवारी के साथ आये लखनऊ के वेलसन मेडीसिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीईओ गौरव खुराना ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल ह््रदय रोग के उपचार के लिए ही विशेषकर जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर चिरंजीव हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी का कहना था कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को डॉ. सतेन्द्र तिवारी के आने से अयोध्या में हृदय रोगियों को काफी सुविधा प्रदान हो रही है, साथ ही हम इस क्षेत्र में आगे भी कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करने जा रहे हैं,

इसे भी पढ़े  पर्यटन के क्षेत्र में हैं असीम संभावनाएं : विवेक पाण्डेय

हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. जयन्ती चौधरी ने सभी अयोध्या वासियों के साथ-साथ आस-पास में स्थित जिलों के लोगों को यह संदेश दिया कि वे हृदय सम्बन्धी समस्याओं के लिए एक बार चिरंजीव हॉस्पिटल आयें और डॉ. सतेन्द्र तिवारी जो कि एक सीनियर हृदय रोग सर्जन हैं जिनसे अपनी समस्याओं को साझा करके उनका निदान करा सकते हैं, इस मौके पर चिरंजीव हॉस्पिटल के डॉ. अविनाश साहू, डा० महेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, के०पी० मिश्र व हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश यादव, भरत प्रकाश, विनीत निगम, विजेन्द्र, सहदेव, रोहित, पंकज सहित समस्त स्टाफ मौजूद थे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya