-यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त होल्डिंग एरिया की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेलवे रेखा शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नव निर्मित रेलवे जंक्शन अयोध्या का श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत अयोध्या धाम आने श्रद्वालुओं/पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाओं यथा-ठहरने, विश्राम तथा खाने पीने आदि की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा अयोध्या जंक्शन की नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों हेतु उपलब्ध विश्राम कक्षों, डारमेट्री, फूड कोर्ट, दुकानों, प्रतीक्षालयो, लाकर सुविधा, शौचालय एवं होल्डिंग एरिया आदि का अवलोकन किया तथा टर्मिनल में यात्रियों के बैठने हेतु बैचेंज की संख्या को बढ़ाने, यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने हेतु लाकरो की संख्या बढ़ाने, बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त होल्डिंग एरिया की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा यात्रियों के ठहरने हेतु बेड की संख्या और बढ़ाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान रेलवे स्टेशन व उसके आसपास यात्रियों के वाहन पार्किंग हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं भूमियों का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा उपलब्ध भूमियों को समतल कराकर पार्किंग विकसित करने के निर्देश दिये जिससे यात्री अपने वाहन की सुगमता से पार्किंग कर सकें। इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा अयोध्या कैंट रेलवे का भी निरीक्षण किया गया वहां पर बेहतर से बेहतर जन सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि/रा) महेंद्र कुमार सिंह, सीओ टै्रफिक,सम्बन्धित स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।