अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि सोमवार 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिसमें लल्लू सिंह पुत्र स्व. भगवान सिंह, आयु 64 वर्ष, निवासी मकान 128 क सहादतगंज अयोध्या ने 03 सेट में, श्रीमती इन्दुसेन पत्नी आनन्द सेन आयु 49 वर्ष ग्राम भिटारी पोस्ट कल्याणपुर केटवानी जिला अयोध्या ने 02 सेट, शेषनाथ पाण्डेय पुत्र स्व0 अम्बिका पाण्डेय आयु 72 वर्ष वार्ड-12 बस्तर, जिला बस्तर ने 01 सेट, कंचन यादव पत्नी अनन्तराम आयु 34 वर्ष ग्राम व पोस्ट पूरेहरदीन थाना इनायतनगर तहसील मिल्कीपुर जिला अयोध्या ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपरोक्त अतिरिक्त श्री आनन्द मिश्रा ने पुनः 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सांसद लल्लू सिंह सहित चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन
18
previous post