कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की प्रबन्ध परिषद में प्रख्यात महिला सामाजिक कार्यकत्री के रूप में नामित सदस्य श्रीमती नीलम शर्मा ने विश्वविद्यालय का पहलीबार भ्रमण व अवलोकन किया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रबन्ध परिषद सदस्य ने कुलपति प्रो जे एस संधू से औपचारिक भेंट की। उन्होंने कुपति प्रो संधू को सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय कृषक व ग्रामीण महिलाओं के लिए और सार्थक पहल करे। देवरिया जनपद निवासी श्रीमती नीलम शर्मा ने कुलपति को अवगत कराया की विश्वविद्यालय के अधीन देवरिया जनपद में संचालित कृषि ज्ञान केंद्र सीमित सुविधाओं के बावजूद बेहतर कार्य कर रहा है। श्रीमती शर्मा ने कुलपति प्रो संधू से देवरिया जनपद की महिलाओं के विकास के लोए विशेष कार्यक्रम संचालित करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी भी उपस्थित रहे।
नामित सदस्य नीलम शर्मा ने किया विवि का भ्रमण
7
previous post