-गोवंश संरक्षण एवं गौ आश्रय स्थलों से संबंधित व्यवस्थाओं की डीएम ने की समीक्षा बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में देर शाम गोवंश संरक्षण एवं गौ आश्रय स्थलों से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में भूसा दान/क्रय, हरे चारे की बुवाई, गोवंश चिकित्सा, टीकाकरण, टैगिंग, गर्मी से बचाव, भूसा टेंडर एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत सुपुर्दगी की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी आवारा पशु वंश रोड़ों पर घूमता दिखाई ना दे और किसी भी पशु वंश द्वारा फसलों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में जन सहभागिता के माध्यम से भूसा गोशालाओं में दान के माध्यम से प्राप्त कराने हेतु निर्देशित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा प्राप्त ज्वार को पशु चारे हेतु गोशालाओं से सम्बद्ध गोचर भूमि पर बुआई कराई गई है। गोवंश चिकित्सा, टीकाकरण, टैगिंग का कार्य पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कराकर पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है।
गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों को लू/ गर्मी से बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद के सभी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/ पशु चिकित्सा अधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों की प्रगति गोआश्रय पोर्टल पर अपलोड करने तथा समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला सैनिक बंधु समिति की हुई बैठक
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की समीक्षा के उपरान्त भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों से विभिन्न विषयक कुल 09 आवेदन प्राप्त हुये। प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया गया।
जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों/आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने सैनिक कल्याण से सम्बन्धित शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिजनों ने प्रतिभाग किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा तथा ओ०आई०सी०, ई०सी०एच०एस०, स्टेशन मुख्यालय, कर्नल सुनील कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।