-कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
अयोध्या। आए दिन पशु चोरी की घटनाओं के बाद अभियान चलाकर पुलिस ने पशु चोरों के गैंग का पर्दाफाश कर दिया। गैंग सरगना समेत नौ को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के आदेश पर जनपद में अपराध नियंत्रण को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली नगर अयोध्या पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गैंगेस्टर इसराइल उर्फ बाबे सहित 09 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन व एएसपी सीओ सिटी पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह की ओर से नगर कोतवाली की टीम छानबीन में लगी थी।
सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पशु चोरों का गैंग ब्रह्मबाबा हवाईपट्टी के पास मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैंग के सरगन इसराइल उर्फ बाबे, फिरोज, जमाल, सुरेश महावत गूंगे निवासीगण नदरौली थाना बीकापुर के अलावा पिरथी यादव निवासी दरशथपुर, कलाम निवासी बनकट थाना बीकापुर, सूरज साहू निवासी बैसिंह, अंकित उर्फ चिंटू यादव निवीस खरगपुर थाना पूराकलन्दर तथा वकील अहमद निवासी कसाबबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के पास से एक बाइक, एक चार पहिया डाला वाहन, कुल्हाड़ी, बांका और 20300 रुपये नकद बरामद हुए हैं। इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है।