चोरी की ब्रेजा कार के साथ आरोपी गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रौनाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता


सोहावल ।थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग लखौरी गाँव के समीप फ्लाईओवर के पास से चोरी की एक कार के साथ पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान एस पी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर अपर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम के मार्गदर्शन एवं प्र0नि0 रौनाही शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन व व्यक्ति चेंकिग के दौरान लखौरी पुल के नीचे एक व्यक्ति एक चोरी की ब्रेजा सफेद रंग कार के पकड़ गया।

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने नाम अपना नाम नगवेन्जमी वशुम पुत्र नबेन्गई वशुम नि0 तलोई थाना सामदल जिला उखरूल प्रान्त मणिपुर तथा हालपता 302 S/F, C 114 कन्ट्रीवाइड अपार्टमेन्ट मोहम्मदपुर आर0 के0 पूरम दक्षिण पश्चिम दिल्ली बताया एवं उसके पास से ब्रेजा कार नं0 AS01EV1011 व आर0सी0 को मोबाइल एप से चेक करने पर वाहन स्वामी धीरज मेदही S/O बंगशीधर मेदही नि0 गोहाटी होना पाया गया । जिनसे वार्ता करने पर पता चला कि उक्त वाहन सं0 AS01EV1011 वाहन स्वामी धीरज मेदही के पास है ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पकड़ी गयी ब्रेजा कार का असली नम्बर DL1CAC6323 का नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी नं0 AS01EV1011 करा दिया था तथा असली इंजन नं0 K15BN4005353 एवं चेचिस नं0 MA3NYFJ1SLC640812 को मिटाकर गाड़ी नं0 AS01EV1011 के इंजन नं0 K15BN4147785 एवं चेचिस नं0 MA3NYFJISMF783790 करवा दिया था। गाडी की आर0 सी0 डुप्लीकेट बनवाया था एवं अभियुक्त दिल्ली से चोरी किये हुये उक्त ब्रेजा कार से नागालैण्ड जा रहा था । इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya