in ,

भाजपा नेता विकास सिंह के यहां पहुंची एनआईए की टीम

– दो घंटे तक की पूछताछ

अयोध्या। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में चली एनआईए की छापेमारी के क्रम में एक टीम दोपहर भारतीय जनता पार्टी नेता विकास सिंह के देवगढ़ स्थित उनके आवास पहुंची। एनआईए की टीम यहां करीब दो घंटे तक छानबीन करती रही। इस दौरान वहां किसी को भी नहीं आने दिया गया।

थाना महाराजगंज इलाके के देवगढ़ गांव निवासी भाजपा नेता विकास सिंह के आवास पर एनआईए की टीम दल बल के साथ सुबह लगभग 11.45 पर पहुंची और तकरीबन दो बजे तक उनके आवास पर पूछताछ करती रही। इस दौरान किससे और क्या पूछताछ हुई इसका ब्यौरा अभी नहीं मिल सका है ।

पूछताछ के लिए उनके आवास तक किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था। बता दें कि भाजपा नेता विकास सिंह की मां का स्वर्गवास 16 मई को हो गया। क्रिया कर्म को संपन्न कराने के लिए बुधवार को वह सुबह तक अपने पैतृक घर पर ही मौजूद थे। एनआईए टीम के आने की पुष्टि महराजगंज एसएचओ अनुपम मिश्र ने की है। हालांकि वह पूछताछ से जुड़े बिंदुओं को लेकर कोई ब्यौरा नहीं दे सके।

इस संबंध में भाजपा नेता विकास सिंह से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। एनआईए टीम जब तक गांव में मौजूद रही गांव के लोग सकते में दिखे। पूछताछ के दौरान भाजपा नेता के आवास के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सात घायल

शिक्षक प्रताड़ना का मामला गरमाया