in ,

नवनियुक्त एडीजी जोन ने राम मंदिर की सुरक्षा का लिया जायजा

-राम जन्म भूमि परिसर स्थित सुरक्षा कार्यालय में अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक

अयोध्या। लखनऊ जोन के नवनियुक्त अपर पुलिस महानिदेशक अमरेन्द्र सेंगर देर शाम जनपद पहुंचे और रात में राम जन्म भूमि परिसर स्थित सुरक्षा कार्यालय में अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। पूर्व में यहां अपर निदेशक लखनऊ जोन के रूप में तैनात पीयूष मोर्डिया का इसी पद पर वाराणसी क्षेत्र तबादला कर दिया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद काफी बढ़ गई है और देश प्रदेश के तमाम विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों का आगमन भी जारी है। वहीं रामनगरी में प्रांतिकृत बसंत पंचमी मेला भी चल रहा है। नियुक्त के बाद पहली बार जनपद पहुंचे एडीजी लखनऊ जोन ने परिसर स्थित एसपी सुरक्षा कार्यालय के बैठक कक्ष में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशन ने राम मंदिर व परिसर की सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुविधा को लेकर किए गए इंतजाम की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, एसपी सुरक्षा, एसएसएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों तथा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमगाया महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट मार्ग

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई पहले दिन की पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा