समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में छोटे लाल यादव के प्रदेश सचिव नामित होने पर किया गया स्वागत
अयोध्या। देश की जनता देश में नया प्रधानमंत्री और नई सरकार बनाना चाहती है यह बातें सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में छोटे लाल यादव के प्रदेश सचिव नामित होने पर आयोजित स्वागत समारोह में कहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सपा बसपा गठबंधन से घबरा गए हैं सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि प्रदेश सचिव नामित होने पर छोटे लाल यादव का माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया प्रवक्ता ने बताया कि श्री यादव को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश सचिव नामित किया है प्रवक्ता ने बताया कि श्री यादव के प्रदेश सचिव बनने पर पार्टी के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व विधान परिषद सदस्य आदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने खुशी का इजहार किया सपा कार्यालय में स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, सत्यनारायण मौर्य, ओपी पासवान, मंजीत यादव ,पार्षद राम भवन यादव, रमेश यादव इश्तियाक खान कामिल हसनैन, अजय विश्वकर्मा, मुकेश जयसवाल, एस के रावत, तालिब खान आदि मौजूद थे।