अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सोमवार को 65 यूपी बीएन एनसीसी के सूबेदार मेजर बहादुर सिंह ने कैडेट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया। विश्वविद्यालय के कंपनी कमांडर कैप्टन शैलेन्द्र वर्मा ने कैडेट्स की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश कुमार पांडेय, अंडर ऑफिसर आस्था त्रिपाठी, कैडेट यश सिद्धार्थ को अल्फा ग्रेड प्राप्त हुआ।