-यात्रा के दौरान प्रकृति संरक्षण की जानकारी देते हुए गौरैया के घोंसले का किया जा रहा वितरण
गोसाईंगंज। प्रकृति संरक्षण हेतु सवेरा जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में 84 कोसी पथ पर पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह पदयात्रा 84 कोसी मार्ग पर 19 दिसंबर तक चलेगी। यात्रा के दौरान जनसमूह को प्रकृति संरक्षण की जानकारी देते हुए उदाहरण के तौर पर गौरैया के घोंसले का भी वितरण किया जा रहा है।
रविवार को श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम से प्रकृति संरक्षण पदयात्रा का आरंभ हुआ। इससे पूर्व उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए आचार्य शिवेंद्र श्री राम कथा प्रवक्ता ने प्रकृति संरक्षण विषयों पर चर्चा करते हुए कहाकि यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है। पक्षी संरक्षण,जल संरक्षण, वृक्षारोपण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि यदि यह नहीं बचे तो प्रकृति नहीं बचेगी।
पानी की टंकी में विद्युत घंटी लगाकर जल संरक्षण किया जा सकता है। हम यदि घर के बाहर पक्षियों के लिए दाना और पानी रख दें तो पक्षी संरक्षण जैसे नेक काम में भागीदार बन सकते हैं। इस अवसर पर श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम के पुजारी महेंद्र गोस्वामी, रवि प्रताप सिंह, अंजनी सिंह, पंकज सिंह, महेश सिंह, विजय प्रताप सिंह,बद्री विशाल सिंह, रामकेवल सिंह, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे