देश के संविधान को तोड़ना चाहती है भाजपा सरकार : अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता भाजपा को दिखाएगी आईना

मिल्कीपुर। रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा के विकासखंड अमानीगंज स्थित बाबा खाकी दास कुटी नंदौली में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान बचाओ, खेती बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे फैजाबाद,अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज पूरे देश की निगाहें मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव पर लगी हुई है।भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराई हुई थी इसलिए अन्य नौ विधानसभा सीटों के साथ मिल्कीपुर का उपचुनाव नहीं कराया।

जिस प्रकार से लोकसभा के चुनाव में फैजाबाद,अयोध्या की महान जनता ने ऐतिहासिक मतों से समाजवादी पार्टी को जीत दिला कर इतिहास बनाया था। ठीक उसी प्रकार से मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित देश का संविधान खतरे में है। आज किसान, नौजवान,महिलाएं, बुजुर्ग समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार की जन्म विरोधी नीतियों से त्रस्त हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की सभी सरकारी संस्थाओं को बेच रही है। रेलवे,हवाई अड्डा,बिजली जैसे महत्वपूर्ण सरकारी विभागों को सरकार निजी हाथों में सौंप रही है। सरकार द्वारा बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को तोड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी देश में अशांति का माहौल पैदा कर रही है धर्म के नाम पर जाति के नाम पर संप्रदाय के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है मिल्कीपुर की महान जनता उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी और 2027 में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा। मुख्यमंत्री जी खुद मिल्कीपुर से डरे हुए हैं। और सात-सात बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं। सरकार के 16-16 मंत्री मिल्कीपुर में रात दिन लगे हुए हैं। लेकिन मिल्कीपुर की महान जनता उपचुनाव में भाजपा का सफाया कर देंगी।

इसे भी पढ़े  प्रतिष्ठा द्वादशी पर सीएम योगी ने रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव से कोई मुख्यमंत्री बनेगा या कोई मुख्यमंत्री हटेगा यह कोई सवाल नहीं है। सवाल यह है कि संविधान बचेगा कि नहीं, डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सपने जो अधूरे हैं पूरा करने के लिए समाजवादी साथियों मै कहना चाहता हूं हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की बाबा साहब के सपने को पूरा करें। हमें अग्निवीर जैसी नौकरी नहीं चाहिए सरकार बनने पर हम अग्निवीर जैसी नौकरी को ख़त्म कर देंगे।

लोकसभा चुनाव के तरीके से मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिला कर सपा कार्यकर्ता इतिहास बनाने का काम करें। कार्यक्रम को डॉ माखनलाल यादव,रामजी पाल,अनूप सिंह, सिराज अहमद,राम लहू यादव, रामतेज यादव, वेद प्रकाश यादव, अवधेश सिंह, सुभाष रावत, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण भी मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya