संतोष सिंह को लोकसभा उम्मीदवार किया गया घोषित
अयोध्या।राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया की एक मंडल स्तरीय बैठक पलिया पंचायत भवन में संपन्न हुई ,बैठक का मुख्य उद्देश आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई जिसमे आए हुए सभी पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना अपना नाम रखा। बैठक खत्म होने के बाद संतोष सिंह का सबसे नाम सबसे आगे आया ,जिससे सभी की सहमति से उनको लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने संतोष सिंह ठेकेदार को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी के सभी लोगों ने श्री सिंह को माला पहनाकर खुशी जाहिर की, इस अवसर पर संतोष सिंह ने कहा कि मैं अपने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा और लोकसभा का चुनाव जीतकर जनता की सभी समस्याओं को दूर कर देश का विकास करता रहूंगा।वही राकेश सिंह का भी सहयोग संतोष सिंह को मिला। इस अवसर पर गुलशन तिवारी ज़िला अध्यक्ष, अशोक तिवारी राष्ट्रीय महासचिव ,विनय मिश्रा, प्रदीप पांडे ,आलोक पांडे ,लकी दुबे, अभय मिश्रा, विनय पांडे ,आलोक मिश्रा ,सुनील सिंह, रोशन तिवारी ,गौरव मिश्रा, अभिषेक दुबे ,राज तिवारी ,जय तिवारी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।