राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा ने लगाया रक्तदान शिविर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 22 रक्तदाता बनें महादानी

अयोध्या। आजादी के 75वी वर्षगांठ पर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा अयोध्या इकाई के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में किया गया जिसमें 22 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट कर महादानी बनें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कसौधन उपस्थित रहे समारोह की अध्यक्षता संरक्षक साधु शरण कसौधन व संचालन जिला प्रवक्ता आकाश गुप्त ने किया।

कार्यक्रम से शुभारम्भ से पूर्व प्रदेश प्रभारी अंकेश कसौधन, राष्ट्रीय उप मंत्री प्रवीण कसौधन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दुर्गेश कसौधन जिला अध्यक्ष ओम बाबू गुप्ता व जिला महामंत्री ज्ञान कसौधन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महर्षि कश्यप जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता द्वारा रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया इस मौके उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन दान है और समाज द्वारा ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए ,जिससे मरीजों की जान बच सकें। उत्तर प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता अंकेश कसौधन ने कहा कि यह कार्यक्रम एक शुरुवात मात्र है और ऐसे कार्यक्रम अब संगठन द्वारा निरन्तर किया जाएगा जिससे थैलीसीमिया, ब्लड कैंसर, किडनी आदि बीमारियों से पीड़ित लोगों को संगठन से खून मिल सकें। कसौधन समाज के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र कसौधन जी ने रक्तदान को सर्वोत्तम दान व सबसे पुनीत कार्य बताया। रक्तदान करने वालों में अंकेश कसौधन, दुर्गेश कसौधन, शुभम कसौधन, ज्ञान चन्द कसौधन, अनिकेत कसौधन, सौरभ कसौधन, पवन कसौधन, अंकित कसौधन, अभिषेक कसौधन, प्रवीण कसौधन, दरबारी लाल कसौधन, राम चरन कसौधन, गिरीश कसौधन, राज कुमार कसौधन, शिवम कसौधन, सर्वेश कसौधन सोनू, नंदीश्वर कसौधन, अशोक कसौधन, कुलदीप कसौधन व अन्य रहे।

इसे भी पढ़े  पर्यटन के क्षेत्र में हैं असीम संभावनाएं : विवेक पाण्डेय

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कसौधन, महानगर अध्यक्ष दिलीप कसौधन,रामबाबू कसौधन,रामेश्वर नाथ कसौधन,राम कृष्ण वैश्य,लाल जी कसौधन, सचिन कसौधन, संजय कसौधन,राम प्रसाद कसौधन व कसौधन समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन पर युवा जिला अध्यक्ष ओम बाबू कसौधन जी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा समाज हित व जनकल्याण की भावना को लेकर ऐसे पुनीत कार्य अब निरन्तर होता रहेगा।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya