अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन का 36वां जन्मदिन सपा कार्यालय लोहिया भवन में माला पहनाकर बुके भेंट कर व केक काटकर मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद आदि नारों के साथ सपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव पारसनाथ यादव ने कहा कि लखनऊ छात्र संघ की राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में विधायक और दो बार मंत्री बन कर अयोध्या का गौरव बढ़ाया। श्री पाण्डेय हमेशा नौजवानों के लिए संघर्ष करते हैं। जन्मदिन की बधाई देते हुए सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि विधायक और मंत्री रहकर सपा सरकार में अयोध्या विधानसभा में ऐतिहासिक विकास के कार्य किए जिसे आज भी जनता याद करती है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, अशोक वर्मा, छात्र संघ के अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव, जाकिर हुसैन पाशा, हामिद जाफर मीसम, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, लड्डू लाल यादव, सादमान खान, मोहम्मद सूहेल, आकाश यादव, मोहम्मद आसिफ चांद, मोहम्मद अपील बबलू, रक्षा राम यादव, मंजीत यादव, शमशेर यादव, मनोज जायसवाल, दीपक यादव, माजिद खान , आकिब खा, सौरभ सिंह यादव, मुन्नू यादव, रोहित यादव, मोहम्मद जाबिर, घनश्याम यादव, ईशा कुरैशी, शाहबाज खान लकी, मोहम्मद तालिब व पार्टी के पार्षद विशाल पाल, राम भवन यादव, फरीद कुरैशी, औरंगजेब खान, जगत नारायण यादव, रिजवान हसनैन व बसपा के नेता अजय आजाद आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
3