फैजाबाद। जिले के रसूलाबाद में स्थित ऐमी आलापुर के टी आर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा ममतामयी एवम सन्देशपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें शगुन,दीप्ती, श्रद्धा, आयुषी,आराध्या, वैष्णवी ने माँ के प्रतीक को प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी अध्यापकों एवम छात्र छात्राओं को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए खूब तालियां बटोरी।आरजू,शुभांगी, ने माँ को समर्पित खूबरसूरत गानों को सुनाकर सभी को ममता के रस में भिगो दिया।वहीं अंतिमा ने माँ की ममता और देवी देवताओं से पूर्व पूजनीय बताते हुए ममत्व रस पूर्ण भाषण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबन्धक अजय दुबे जी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन करके हुई ,और विद्यालय प्रधानाचार्य विद्या भूषण पांडेय जी ने बच्चों को माँ को समर्पित एक अत्यंत खूबसूरत कविता सुनाई और शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम आयोजक सी सी ए विभागाध्यक्ष धीरेंद्र मणि त्रिपाठी जी ने माँ की महत्ता एवम ऋणों को उल्लेखित करते हुए भाव विभोर करते हुए गीत के माध्यम से सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में रघुनाथ, पंकज, प्रतिभा, सिमरन, प्रियंका, नेहा,डी पी सिंह और विवेक सर आदि समस्त अध्यापकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।