फैजाबाद। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनपद की अयोध्या फैजाबाद इकाई ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान कर दूसरों को प्रेरणा दी।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए योग प्रशिक्षक अनुज कुमार वैश्य भज्जा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और वैश्विक स्तर पर योग की चेतना का प्रसार करने वाले रविशंकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फैजाबाद अयोध्या चैप्टर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। स्काउट संस्था के साथ मिलकर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्यो द्वारा 10 से 14 मई तक रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क जल वितरण किया जा रहा है। आज जिला चिकित्सालय में राकेश सिन्हा के संयोजन में शीतला पांडेय, विवेक जैन , जय प्रकाश एवं शोमू मुखर्जी ने रक्तदान किया। 13 मई को लांग क्रिया के पश्चात जिला महिला चिकित्सालय में फल वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कपिल चैरसिया, जयप्रकाश, अनुज कुमार वैश्य ,दीपक मेहरोत्रा,अनूप मल्होत्रा, प्रीति चैरसिया एवं ब्लड बैंक की ममता खत्री ने उत्साहवर्धन किया।