सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग कराने जा रहा था युवक
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के कुमारगंज खंडासा मार्ग पर बिरौलीझाम गांव के पास असलहे के बल पर बदमाशों ने एक युवक से नकदी समेत उसके पास मौजूद सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों को छीन कर भाग गये। युवक साहायक अध्यापक भर्ती के लिए सुल्तानपुर जिले में चल रही काउंसलिंग में प्रतिभाग करने के लिए जा रहा था। शनिवार को करीब तीन बजे कटघरा गांव निवासी संतोष कुमार मोटर साइकिल से कुमारगंज की तरफ जा रहे थे कि खंडासा की ओर से आए नकाबपोस बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया तथा असलहा लगाकर सभी कागजात व जेब में रखी नकदी को छीन कर कुमारगंज की तरफ भाग निकले जिसके बाद पीड़ित ने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तथा बदमाशों की तलाश के घेराबंदी की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी थानाध्यक्ष राम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।