in

नामांकन की सारी प्रक्रियाओ पर सीसी टीवी कैमरे की रहेगी नजर

नामांकन तैयारियों का निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अवसर पर चुनाव हेतु जनपद अयोध्या में प्रत्याशियों की दिनांकः 10 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गई बैरीकेटिंग, यातायात/पार्किंग व्यवस्था/रूट डायवर्जन आदि तैयारियो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दिनांकः 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक (प्रातः 11 बजे से सांय 03 बजे तक) नामांकन होगा तथा 20 अप्रैल 2019 को नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं दिनांक 22 अप्रैल 2019 तक नाम वापसी की कार्यवाही होगी। उक्त नामांकन प्रकिया कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन की सारी प्रक्रियाओ पर सीसी टीवी कैमरे की भी नजर होगी तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग होगी। ट्रेजरी गेट पर पहले से सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है जबकि जिलाधिकारी/नामांकन कक्ष व जिलाधिकारी कक्ष के बरामदे में सीसी टीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये।
उन्होंने आगे बताया कि चुनाव हेतु नामांकन में आने वाले प्रत्याशियों का जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए पुराने। एस0एसपी कार्यालय (ईदगाह के सामने) से तहसील सदर, तिकोनिया पार्क, स्काउट भवन, एस0एस0पी0 आवास चैराहा तक आयेगा । यहाँ से प्रत्याशी के साथ आने वाले वाहनों को चैराहे से दक्षिण तरफ मोड़ दिया जायेगा। प्रत्याशी के साथ मात्र 03 वाहन ही अनुमन्य हैं, जो ग्रामीण बैंक (मंगलम गेस्ट हाऊस) के पास तक जायेंगे। भीड़ को देखते हुए प्रत्याशी के वाहन को ट्रेजरी गेट तक आने दिया जाएगा। प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्ति गेट नं0-5 (ट्रेजरी गेट) से पैदल नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने से होते हुए न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त उसी मार्ग से वापस आयेंगे। इस दौरान इनके वाहन तृतीय बैरियर (मंगलम् गेस्ट हाऊस के पास) के बाहर कर दिये जायेंगे।
नामांकन प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा/यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मार्ग में निम्न थानों पर बैरियर लगाकर ड्यूटी लगायी जा रही है-प्रथम बैरियर एस0एस0पी0 आवास चैराहा पर पश्चिम की तरफ, द्वितीय वैरियर साईकिल स्टैण्ड के स्थान पर (जि0सै0क0अधि0 कार्यालय के आगे), तृतीय बैरियर ग्रामीण बैंक से पहले (मंगलम् गेस्ट हाऊस के पास), चतुर्थ बैरियर ट्रेजरी गेट के अन्दर की तरफ, पंचम वैरियर नामांकन कक्ष के बगल तथा षष्टम वैरियर कचेहरी मुख्य प्रवेश द्वार। इसके अतिरिक्त ट्रेजरी गेट (कलेक्ट्रेट प्रवेश द्वार), नामांकन कक्ष के बरामदे में, नामांकन कक्ष के प्रवेश द्वार पर तथा एसएसपी आवास चैराहा पर भी ड्यूटी लगाई जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ट्रेजरी गेट पर लगे उ0नि0 नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशी को ट्रेजरी गेट से नामांकन स्थल तक लायेंगे तथा नामांकन के पश्चात उन्हे ट्रेजरी गेट तक सकुशल पहुॅचायेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्ति ही जायेंगे एवं एक बार में एक ही प्रत्याशी नामांकन हेतु आयेंगे और वे प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग भी करायेंगे। कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश वर्जित होगा यह आदेश सुरक्षा प्राप्त लोगो के साथ लगे सुरक्षा कर्मियो पर भी लागू होगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस बन्दोबस्त के अन्तर्गत नगर क्षेत्र फैजाबाद, कलेक्ट्रेट परिसर के आऊटर कार्डन व अन्य व्यवस्थाओ के सम्पूर्ण पुलिस प्रबन्ध के प्रभारी अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर होंगे जिनके सहायतार्थ श्री वीरेन्द्र विक्रम क्षेत्राधिकारी सदर को लगाया गया है इनके सहयोग हेतु पुलिस प्रबन्ध की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बैरियर्स पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) वैभव शर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) गोरे लाल, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष सिंह, एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता, सीओ सिटी अरविन्द चैरसिया आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

सामान्य प्रेक्षक के रूप में ए. सूर्यकुमारी की तैनाती

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है। आयोग द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार सामान्य प्रेक्षक के रूप में ए0सूर्यकुमारी की तैनाती की गई है जो जनपद में 18 अप्रैल को आयेंगी और 23 मई तक रहकर सम्पूर्ण चुनाव प्रकिया पर दृष्टि बनाये रखने के साथ तदानुसार आयोग को रिर्पोट करेंगी इनके साथ लाइजिंनिग आफिसर के रूप में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह को लगाया गया है जिनका मोबाइल नं0 9897088344 है जो उनके साथ पूरे समय रहेंगे। आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक के रूप में पी0 अमरेश को भेजा गया है जो जनपद में 10 अप्रैल को आयेंगे और 12 अप्रैल तक रूककर प्रत्याशियो के द्वारा किये जा रहे व्यय की निगरानी करेंगे इनके साथ लाइजिनिंग आफिसर के रूप में अयोध्या विकास प्रधिकरण के वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रविन्द्र प्रताप सिंह को लगाया गया हैं जिनका मो0 नं0 9451848810 है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दोनो लाइलिनिंग आफिसर को वाहन, रूट चार्ट, मतदेय स्थल की सूची, मानचित्र, क्रिटीकल, वल्नरेबल, मतदान केन्द्र की सूची मैनेजमेन्ट प्लान सहित सभी आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करा दी गई है। प्रेक्षक हेतु उनके कार्यालय में कम्प्यूटर, प्रिन्टर, स्कैनर, इन्टरनेट सुविधा, आपरेटर, स्टेनोग्राफर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित फैक्स मशीन, टीवी, केबल, आदि उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था/नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित कर दिया गया है।

नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का कर लें परीक्षण

अयोध्या। नामांकन के लिए प्रत्याशियो के आने-जाने वाले मार्ग वैरियर बैरीकेटिंग सीसीटीवी आदि के निरीक्षण के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरे लाल शुल्क, मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सदर अर्पित गुप्ता के साथ मतगणना की तैयारी के साथ नामांकन प्रपत्र के सेट, आदर्श आचार संहिता की दी जाने वाली बुकलेट व अन्य प्रपत्र का अवलोकन किया। जिला मजिस्ट्रेट ने उपस्थित अधिकारियो से कहा कि नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का भली भाति अध्यन एवं परीक्षण कर ले। नामांकन प्रपत्र के साथ क्या-क्या दिया जाना है को देख ले कि वह पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर व सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि बैरियर तथा मार्ग में लगने वाले मजिस्ट्रेट एव पुलिस के अधिकारियो को ब्रीफ कर दे किसी को कोई कन्फूजन न रहे।

एसएसपी आवास चैराहे से जिला पंचायत गेट तक वाहन न खड़े करने की अपील

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने जन सामान्य व अधिवक्ता गण से अपील की है कि कलेक्ट्रेट के पीछे दक्षिण के तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के चैराहे से जिला पंचायत गेट तक अपनी मोटर साइकिल व अन्य वाहन (नामांकन प्रक्रिया 10 अप्रैल से 21 अप्रैल तक) खड़ी न करने की अपील की है। उन्होंने सभी अधिवक्ता बन्धुओ व जन सामान्य से सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की भी अपील की है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

लोकतंत्र गुलामी से मुक्ति का प्रतिफल: इन्दुभूषण पाण्डेय

विकास, तरक्की व रोजगार से भाजपा का नहीं कोई मतलब: आनन्दसेन यादव