भाजपा व कांग्रेस के कई नेंताओं ने थामा सपा का दामन
अयोध्या। भाजपा का विकास, तरक्की और रोजगार से कोई मतलब नहीं है। भाजपा के नेतृत्व की भाषा अमर्यादित है। बड़-बोलेपन से भाजपा के लोग अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह आरोप सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन में लगाये। शहीद भवन में बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के प्रधान, बीडीसी व छात्रनेताओं ने सपा का झण्डा थामकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री सेन ने कहा कि भाजपा भ्रम फैलाकर चुनाव जीतने की कला में अव्वल है लेकिन इस बार गठबन्धन पूरे प्रदेश में जीत का इतिहास रचने जा रहा है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि भाजपा को किसान, गरीब, मजदूर और नौजवान से कुछ लेना-देना नहीं है। भाजपा की केन्द्र सरकार ने देश को आर्थिक अराजकता और लोकतंत्र के अवमूल्यन की दिशा में ढकेला है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वालों का श्री सेन व पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वालों में नरायनपुर के प्रधान करीम उल्ला, बीडीसी मुकेश कनौजिया, छात्रनेता अभय सिंह और डा0 आर्या, अशोक चैरसिया, जितेन्द्र कुमार कोरी, रामपाल साहू, प्रवेश वर्मा, संजय साहू, जितेन्द्र रावत, राजेश सोनी, राजन कुमार, मोहम्मद शहजाद, अभिमन्यु, रवि चैरसिया, श्रवण कुमार, पंचराम कोरी, भल्लू शर्मा, रामकरन कनौजिया, जितेन्द्र शर्मा, संतोष सोनी, महेन्द्र सोनी, सोनू सोनी, गौरव वर्मा, विश्वनाथ वर्माद्व संदीप पाल, शुभ वर्मा, रोहित गुप्ता, राकेश रावत, शुभम् पाण्डेय, विवके वर्मा, अजय कनौजिया सुरेश चैरसिया, आलोक चैरसिया, राम गोपाल चैरसिया, राजकुमार चैरसिया, मोहम्मद अख्तर खाॅं, महेश कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव 11 अप्रैल को मकबरा स्थित बसपा कार्यालय से नामांकन करेंगे। जिसके लिये सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी। शहीद भवन में नामांकन तैयारी बैठक हुई जिसमें गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सेन तथा पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी व सदस्य मैरून कलर की शर्ट और सफेद पैन्ट व लाल टोपी, छात्रसभा के पदाधिकारी व सदस्य लाल शर्ट व काली पैन्ट और लाल टोपी और बहुजन वालेन्टियर फोर्स के लोग सफेद शर्ट व नीली पैन्ट व नीली टोपी पहनकर शामिल होंगे। बैठक में बसपा मण्डल प्रभारी रामकरन, बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द, बाबूराम गौड़, मोहम्मद कमर राईन, मोहम्मद जुनैद राईन, शिवबरन यादव पप्पू, मनोज जायसवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष आभाष कृष्ण यादव, जय प्रकाश यादव, कृष्ण कुमार पासी, रामगोपाल कोरी, हामिद जाफर मीसम, डा0 वेद प्रकाश यादव, अरूण भारती, राजभवन, छोटेलाल यादव, ओपी पासवान, कृष्ण कुमार पटेल, हिम्मत सिंह सरोज, जंग बहादुर, हरिराम कोरी, मोहम्मद अपील बब्लू, अनिल यादव बब्लू, जयसिंह यादव, नन्हकन यादव सहित सपा-बसपा व रालोद के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि 09 अप्रैल मंगलवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अध्यक्षता में होगी जिसमें लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी और बैठक में कार्यकारिणी, पदेन सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य व पार्टी के प्रकोष्ठों और पांचों विधान सभा के अध्यक्ष व गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव भी मौजूद थे।