रहस्यमय ढंग से लापता हुई पांच वर्षीय बालिका

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

मुकदमा दर्ज, तलाशी अभियान में जुटी पुलिस

(अशोक वर्मा )

बीकापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरेठा दशरथपुर राजस्व गांव करौंदी माफी वनराजा बस्ती से बुधवार को दोपहर बाद करीब 1.30 बजे लगभग 5 वर्षीय मासूम बच्ची के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो जाने से गांव घर में सनसनी फैल गई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मासूम बच्ची की तलाश में दिन रात एक कर दिया है ।एसपी देहात संजय कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों के साथ साथ अन्य ग्राम वासियों से मासूम बच्ची की सुराग कसी के लिए कई घंटे तक अलग अलग लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल की पुलिस इंस्पेक्टर रामचंद्र सरोज इसी गांव में 15 वर्ष पूर्व नर बलि की आशंका में हुई एक कथित घटना को भी जोड़ कर मासूम बच्ची की तलाश में जुट गई है ।फिलहाल समाचार प्रेषण तक मासूम बच्ची का पता नहीं कर सका है इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी है रहस्यमई परिस्थितियों में गायब हुई मासूम बच्ची शालिनी की उम्र करीब 4 वर्ष 7 माह की है। वह ग्रामवासी वन राजा फेकू राम की दूसरी पुत्री है जो गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर शिक्षा ग्रहण करने जाती रही है फेकू राम के दो पत्नियां हैं पहली पत्नी का नाम रेनू है उससे एक लड़का राम सवारे है उसकी उम्र करीब 35 वर्ष की है वह घटना के समय अपनी बहन के घर हलियापुर में था यह की दूसरी पत्नी उर्मिला के दो पुत्रियां हैं पहली पुत्री रागिनी की उम्र करीब 16 वर्ष की है जो घर पर रहती है उसने पढ़ाई लिखाई बंद कर दी है दूसरी पुत्री शालिनी है जिसकी उम्र 4 वर्ष 7 माह की बताई गई है शालिनी की मां उर्मिला का कहना है बुधवार को दोपहर बाद शालिनी हंसिया लेकर घर से धान काटने के लिए निकली थी और देर शाम तक न आने के बाद किसी अनहोनी की आशंका में उसकी तलाश शुरू की गई देर शाम तक पता न चल पाने के बाद रात में पुलिस को सूचना दी गई जबकि गांव के लोगों का कहना है कि शालिनी गांव के कुछ हम उम्र बच्चों के साथ घर से कुछ दूर पर बाग में खेलने गई हुई थी जहां सांप दिखाई देने पर हम उम्र बच्चे तो चले आए परंतु शालिनी कहां गई इसका पता नहीं चल सका और देर शाम शालिनी के गायब हो जाने की खबर होने पर गांव घर के लोग उसकी तलाश में जुट गए देर रात तक जब शालिनी का कहीं पता नहीं चल सका तो पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चैरसिया और इंस्पेक्टर रामचंद्र सरोज महिला व पुरुष आरक्षियौ के साथ मौके पर पहुंच गए दोनों पुलिस अधिकारियों ने मासूम बच्ची की मां श्रीमती उर्मिला परिजनों अन्य ग्राम वासियों से शालिनी के बारे में विस्तृत पूछताछ करके उसकी तलाश में अभियान छेड़ दिया है घटना की सूचना मिलते ही रात में ही एसपी देहात संजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने भी पुलिसकर्मियों से जानकारी हासिल करके परिजनों व ग्राम वासियों से हर संभव जानकारी जुटाई और मासूम बची शालिनी की तलाश में पुलिस टीम बनाकर तलाशी अभियान चलाने की हिदायत दी कोतवाली पुलिस मासूम बच्ची की खोज में हर संभव स्थानों पर खोजबीन कर रही है बच्ची की तलाश में सभी पहलुओं पर अभियान छेड़े हैं किंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं इस संबंध में वादिनी मासूम बच्चे की मां श्रीमती उर्मिला की तहरीर पर अपहरण की धारा 363 आईपीसी की तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya