नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले सांसद लल्लू सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण पर की चर्चा

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उन्हें राममंदिर का माडल व अंगवस्त्र भेंट किया। अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण के विषय में इस दौरान विस्तार से चर्चा की। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने जमीन उपलब्ध करा दी है। प्रथम फेज के निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका है।

इसके लिए अयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया गया है। उन्होने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तरीय नगरी बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत है। श्रद्धालुओं को विश्वमानकों के अनुसार सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। बेहतर सड़के, उच्च स्तरीय रेल सुविधा के साथ श्रद्धालुओं को एयरपोर्ट की सुविधा मिलने से पूरी दुनिया के पयर्टकों का रुझान अयोध्या की तरफ बढ़ेगा। इससे अयोध्या समेत इससे जुड़े जनपदों में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। आने वाले समय में अयोध्या पयर्टन का हब बनने जा रहा है।

इसे भी पढ़े  आईएएस बने हिमांशु प्रजापति व उनके माता-पिता को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya