अयोध्या। लगभग दो माह पूर्व नगर कोतवाली में दर्ज कराये गए एक हत्या के मामले में पुलिस ने लखनऊ निवासी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का चालान किया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि दर्ज मामले की विवेचना के तहत पुलिस ने बेगमगंज गढ़ैया थाना कोतवाली नगर विशाल कुमार और उसकी मां सुनीता को जीजीआईसी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों मूल रूप से आलमबाग सुजानपुरा निकट बस अड्डा थाना आलमबाग जनपद लखनऊ के निवासी हैं। वारदात 9 मई की रात अंजाम दी गई थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया है।