मासूम-यौनशोषण कृत्य में परिचितों की अधिकता : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-गुड-टच व बैड-टच है जरूरी मासूम-पाठ, बाल-यौनशोषण का होता है व्यक्तित्व पर असर

अयोध्या। बच्चो से लाड-प्यार स्वस्थ मनोक्रिया है,पर कुछ लोग प्यार-दुलार के बहाने मासूम यौन-शोषण से आनंदित होते हैं। यह रुग्ण-मनोवृत्ति पीडोफिलिया तथा ऐसे लोग पीडोफिलिक कहलाते है।

एक अध्ययन के अनुसार अधिकांश मासूम यौन- शोषण करीबियों, परिचितों व रिश्तेदारों द्वारा किये जाते हैं। यह जानकारी डा आलोक मनदर्शन ने “बाल-यातना के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस“ 4-जून की पूर्व संध्या पर दी। डॉ. मनदर्शन के अनुसार यौन- शोषित मासूम मनोआघात से ग्रसित हो सकता है जिससे घटना-विशेष की भयाक्रांत-स्मृतियों से उसके व्यवहार में डर, चीखना-चिल्लाना,घर से बाहर न निकलना, स्कूल व पढ़ाई आदि से कटना व बेहोशी आदि असामान्य रुप दिख सकते हैं। इतना ही नही, बाल यौन-शोषित आगे चलकर रिएक्टिव डिप्रेशन,मैनिया,फोबिया व विभिन्न व्यक्तित्व-विकार से भी ग्रसित हो सकता है।

सलाहः

पीड़ित-मासूम के स्वजन घटना-विशेष को दोहराने से बचें तथा ऐसे दृश्यों व उत्प्रेरको से मासूम को दूर रखे जिससे घटना की स्मृतियां जीवंत हों तथा मनोरंज़क व अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करें द्य वर्चुअल-एक्सपोजर व सपोर्टिव-साइकोथेरैपी पीड़ित-मासूम को सदमे से उबारने में बहुत ही कारगर है द्य गुड-टच व बैड- टच की ट्रेनिंग घर व स्कूल में देते रहने के साथ ही स्कूल कॉउंसलर द्वारा मासूमों के साथ अकेले में की जाने वाली निदानात्मक- बातचीत व रोल-मॉडलिंग से मासूमों मे बड़ों द्वारा सेक्सुअल-एब्यूज के कृत्यों की पहचान व सावधानीपूर्ण मदद व शिकायक की सतर्कता- जागरूकता पैदा करने में काफी मददगार होती है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya