विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली मॉर्निंग वाक रैली

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर डा0 बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में मार्निंगवाक रैली का आयोजन किया गया जिसको मुख्य अतिथि ऋषिकेश उपाध्याय महापौर अयोध्या तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली रीडगंज, एकदरा, हैदरगंज, वजीरगंज से होते हुए डा0 बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में समाप्त हुई।
डा0 आर0बी0 वर्मा सचिव ने बताया कि लगभग 115 मरीजों की शुगर, थायराइड, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड तथा लगभग 225 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। मुख्य अतिथि डा0 अनिल कुमार पाठक जिला अधिकारी के द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यान तथा प्रश्नोत्तर काल का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। मुख्य अतिथि को शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने शुगर के मरीजों को खान-पान तथा नियमित व्यायाम लगभग 1 घण्टे मार्निंगवाक की सलाह दी तथा तेजी से बढ़ रहे शुगर के मरीजों को नियमित जांच की राय दी।  सभा का संचालन डा0 नानक सरन अध्यक्ष डायविटीज एसोसिएशन फैजाबाद ने किया। व्याख्यान में डा0 वीरेन्द्र सिंह ने शुगर में मरीजों को शुगर की जांच, व्यायाम तथा नियमित चिकित्सकीय परामर्श लेने की राय दी। डा0 नानक सरन ने खान-पान में  कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा तथा फलों, सब्जियों, अण्डा तथा मांस, मछलियों की मध्यम मात्रा तथा तेल व घी का कम से कम प्रयोग करने की राय दी। डा0 आर0ए0 वर्मा, डा0 डी0एस0 तोमर भूतपूर्व प्रधानाचार्य डा0 बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज ने होम्योपैथिक चिकित्सकीय विधि से इलाज कराने की राय दी।

इसे भी पढ़े  त्वरित कार्यवाही के लिए कार्य कर रहा महिला आयोग : डा. प्रियंका मौर्या
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya