लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को लेकर डीएम ने दिये दिशा निर्देश
अयोध्या। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार, आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा से अधिक व्यय न कर सके, यह प्रयास हर स्तर पर किया जायेगा तथा सतत् निगरानी की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में लगी सभी टीमों को प्रशिक्षित किये जाने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन कर सभी को आयोग की मंशा से अवगत कराते हुये कहा कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे, जो भी कार्य किये जाये उसे पूरी पारदर्शिता से किया जाये ताकि कोई भी उम्मीदवार कोई अक्षेप न लगे सके। कार्यशाला में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त टीमों के सदस्यों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के उद्देश्यों, महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अपने-अपने दायित्वों में निर्वहन में संवदेशील व विवेकशील रहने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि किसी भी रूप में संदिग्ध दिखाई पड़ने वाली सामग्री चाहे वह नगदी हो अथवा किसी समान के रूप में हो, उसे तत्काल जप्त कर लिया जाये और पूरे कार्यवाही की वीडियाग्राफी अवश्य कराई जाये। तद्पश्चात् सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कराई जाये। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मुख्य कोषाधिकारी व प्रभारी अधिकारी व्यय विनय कुमार राय ने अनुवीक्षण तंत्र में लगी टीमों को व्यय का लेखा-जोखा कैसे रखा जायेगा और जो व्यय का आगणन किया जायेगा उनकी दरें क्या होगी के बारे मे विस्तार से सभी टीमों को बताया। बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व गौरे लाल शुक्ला ने भी सभी टीमों के सदस्यों के साथ अपने अनुभवों को साक्षा किया। बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता, स्टेटिक निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम एवं लेखा टीम के सभी प्रभारी अधिकारी अपने सहायकों सहित उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अन्त में कहा कि सभी टीमें आज से ही कार्य में लग जाये और प्रतिदिन अपने रिर्पोट मुख्य कोषाधिकारी को प्रस्तुत करेगें। सभी टीमों से स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन की अपेक्षा जिलाधिकारी ने की। उन्होनें कहा कि आप लोग जितना अधिक सक्रिय होगें उतना आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन कम होगा।
आदर्श आचार संहिता उल्लघन का दिया दिशा निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में लगाए गये सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेगें तथा उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करेगें। इसी के साथ जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और अनुवीक्षण समिति के साथ समन्वय करेगें और उसके प्रभावी कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिर्पोट करेगें और वीडियो निगरानी टीम व्यय से सम्बन्धित सभी घटनाओं और साक्ष्यों को पकड़ने हेतु शूटिंग के प्रारम्भ में घटना का नाम और प्रकार, तारीख, स्थान और घटना का संचालन करने वाल पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली (वायस मोड) में रिकार्ड करेगें। वीडियो निगरानी टीम वाहनो/घटनाओं/पोस्टरो/कट-आउट का इस तरह वीडियो लेंगे कि प्रत्येक वाहन का साक्ष्य, उसका निर्माण और रजिस्ट्रेशन संख्या, फर्नीचर की संख्या, रोस्ट्रम का आकार, बैनर कट आउट, इत्यादि स्पष्ट दिखाई दें, जिससे व्यय का अनुमान लगाया जा सके। इसके दौरान टीम भाषण तथा अन्य घटनाओं को भी रिकार्ड करेगें, जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लघन तो नही हुआ है तथा वीडियो अवलोकन टीम वीडियो निगरानी दलो द्वारा ली गई वीडियो रिकार्डिंग में से वीडियो अवलोकन दल इन-हाउस सीडी तैयार करेगें तथा व्यय से सम्बन्धित मामलों और आदर्श आचार सिंहता से सम्बन्धित मामलो की पहचान के लिए वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम द्वारा ली गई वीडियो सीडी रोज देखी जायेगी तथा उसी दिन या अधिक से अधिक अगले दिन तक व्यय से सम्बन्धित अपनी रिर्पोट लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षक को देगें। उन्होनें कहा कि ड्यिटी पर लगाए गये सभी अधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगें कही भी किसी प्रकार की लापरवाही नही करेंगे।
अयोध्या पिक्चर पैलेसों के प्रबन्धकों को निर्देश
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या पिक्चर पैलेसों के प्रबन्धकों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्तमान समय में चुनाव प्रचार चल रहा है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों/उम्मीदवारों द्वारा अपना-अपना चुनाव प्रचार जोरों से किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव कार्य हेतु किये जाने वाले व्यय/खर्चो का लेखा-जोखा रखा जाना है, इस सम्बन्ध में अधिकृत अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। यदि आप द्वारा किसी प्रत्याशी/उम्मीदवार का चुनाव प्रचार स्लाइड के माध्यम से किया जा रहा हो तो उसका विवरण निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी/मुख्य कोषाधिकारी, अयोध्या/सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का वास्तविक आकलन किया जा सके, इसी के साथ इस आदेश का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित किया जाये।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला मनोरंजन कर अधिकारी अयोध्या को निर्देश देते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार का विज्ञापन सिनेमा हाल/केबिल चैनल पर कराये जाने का व्यय विवरण प्रेक्षक को प्रेषित किया जाना है। अतः नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या/रिटर्निंग आफिसर/सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 मे किन-किन प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार का विज्ञापन केबिल चैनल/सिनेमा हाल के माध्यम से कराया जा रहा है तथा उक्त विज्ञापनों की दरें भी नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या/रिटर्निंग आफिसर/सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रत्याशियों के आय-व्यय का व्यौरा रखें प्रिन्टिंग प्रेस मालिक
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने समस्त प्रिन्टिग प्रेस के मालिकों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्तमान समय में चुनाव प्रक्रिया चल रही है, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों/उम्मीदवारों द्वारा अपना-अपना चुनाव प्रचार जोरो से किया जा रहा है, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का अपने निर्वाचन हेतु व्यय/खर्चो का लेखा जोखा रखा जाना है, प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु आप द्वारा जो पोस्टर बैनर आदि फार्म छापे जाये, उन पर अपने प्रेस का नाम उनकी मुद्रित संख्या अनिवार्य रूप से अंकित करें तथा छापे गये पोस्टरों बैनरो की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें, साथ ही छपाई में आने वाले खर्चो की रसीद भी उम्मीदवारों को जारी करें, इस सम्बन्ध में किसी भी समय आपके प्रेस की जांच की जा सकती है। अस्तु आपकों निर्देशित किया जाता है कि आप जिन उम्मीदवारों के जितने भी पोस्टर बैनर व अन्य प्रचार सामग्री की छपाई करें, उनकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी/समस्त रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में उपलब्ध करायें तथा उन पर आने वाले खर्चो की रसीद उम्मीदवारों द्वारा बनाकर निर्वाचन व्यय लेखा नोडल अधिकारी, व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्याशियों के चुनाव के दौरान किये खर्चो का आकलन किया जा सके इस आदेश का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित किया जाये।
पेट्रोल पम्प मालिकों को भी सख्त दिशा निर्देश
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने समस्त पेट्रोल पम्प के मालिकों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्तमान समय में चुनाव प्रक्रिया चल रही है, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों/उम्मीदवारों द्वारा अपना चुनाव प्रचार जोरों से किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को उनके द्वारा चुनाव कार्य में किये जाने वाले खर्चो का लेखा-जोखा रखा जाना है इस सम्बन्ध में विधवत ् जांच हेतु चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत भी कर दिया गया है। आपके पेट्रोल पम्प की जांच किसी भी समय की जा सकती है। इसके लिये आवश्यक है कि आप अपने पेट्रोल पम्प पर चुनाव प्रचार में लगे उन समस्त वाहनों पर जिन्हें आप द्वारा ईंधन की आपूर्ति की जाये उन्हें दिये गये ईंधन की रसीद अवश्य दी जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि रसीद पर ईंधन की धनराशि तथा वाहन संख्या अवश्य अंकित रहें ताकि प्रत्याशियों द्वारा वाहनों के माध्यम से किये गये चुनाव पर आये कुल खर्च का सही-सही आकलन किया जा सके। उपर्युक्त आदेश का शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुये उम्मीदवारों के वाहनो पर किये गये कुल ईंधन आपूर्ति की रसीद निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी/मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें, इसमे किसी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये। आयोग के निर्देशों की अवहेलना के लिये आयोग द्वारा गम्भीरता से लिया जायेगा, उक्त आदेश का अक्षरशः पालन किया जाये।
4 Comments