अयोध्या। अयोध्या जिले के शाहगंज बाजार निवासी मौलाना मोहम्मद उस्मान के पुत्र मोहम्मद उबैद का चयन एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में लेखाधिकारी के पद पर हुआ है। इनके चयन पर शाहगंज बाजार में हर्ष का माहौल है।बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने उनके घर पहुंच कर उन्हे तथा उनके पिता मौलाना मोहम्मद उस्मान को बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया है।
बताते चलें कि मोहम्मद उबैद जवाहर नवोदय विद्यालय फ़ैज़ाबाद के छात्र रह चुके हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय से इन्होंने कक्षा 6 से लेकर 12 तक पढ़ाई किया है।इनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा बख्तियार खान के मार्गदर्शन में हुई है और मोहम्मद उबैद ने अपनी सफलता का श्रेय बख़्तियार खान के साथ साथ अपने माता पिता को दिया।मोहम्मद उबैद के लेखाधिकारी पद पर चयनित होने पर प्रमुख रूप से बख्तियार खान,ग्राम प्रधान लल्लन दूबे,शिव पूजन पाण्डेय,तौसीफ अहमद,मुख्तार खान,मोहम्मद तारिक,मो साबिर खान समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।