पूर्व राज्यमंत्री ने गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार को लेकर की बैठकें
अयोध्या। देश के बड़े उद्योगपतियों के काले धन को सफेद करने के लिये मोदी ने आधी रात को नोटबन्दी कर उद्योगपतियों को फायदा पहुॅंचाया। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया ने फैजाबाद आगमन पर कहीं। श्री चौरसिया सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव के चुनाव प्रचार करने के लिये जगह-जगह बैठकें की। पूर्व राज्यमंत्री श्री चौरसिया ने कहा कि नोटबन्दी से छोटे-छोटे व्यापारी तबाह हो गये और बड़े व्यापारी मालामाल हो गये। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी से छोटे और मध्यम व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान हुआ और उनकी प्रतिदिन परेशानियाॅं बढ़ गयी हैं। इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक व समाजवादी के प्रदेश सचिव जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि पूर्व की मुलायम सिंह यादव और अखिलेश सरकार ने जितना काम व्यापारियों के हित में हुआ उतना काम आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ। भाजपा और कांग्रेस व्यापारी विरोधी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने व्यापारी नेताओं को राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य और मंत्री का दर्जा देकर उनकी राजनैतिक हैसियत बढ़ाई। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री श्री चौरसिया का अंगूरीबाग स्थित अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश चौरसिया अंगद के आवास पर पहुॅंचने पर माला पहनाकर स्वागत हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि राज्यमंत्री श्री चौरसिया दर्शननगर, पूराबाजार, मलेथू बुजुर्ग, मलेथू खुर्द, टकसरा व हैरिंग्टनगंज आदि क्षेत्रों व बाजारों में व्यापारी समाज के साथ बैठक की व गठबन्धन प्रत्याशी श्री सेन को जिताने की अपील की। स्वागत करने वालों में सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, राकेश चौरसिया, प्रभाकर चौरसिया, वीरेन्द्र चौरसिया, संतोष कुमार, मोहित चौरसिया, निखिल कुमार, प्रवीन चैरसिया, सुशील चौरसिया, लल्लन चौरसिया, राजेश चौरसिया, सुरेश चौरसिया, संजय चैरसिया, अशोक चौरसिया आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की एक बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन में सुल्तानपुर से आये प्रभारी अयूब उल्ला खान ने की। बैठक की अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्लाह व संचालन जिला महासचिव अरशद आलम मोनू ने की। बैठक में गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सेन को जिताने के लिये सभा के प्रभारी श्री खान ने सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। प्रवक्ता ने बताया कि श्री सेन ने दरियाबाद विधान सभा के अलियाबाद, चमरौली, बेलहरी, रसूलपुर, किला बेलहरी, तेलमा, कुशफर, खजुरिहा, अकबरपुर, गंगौली आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क व सभायें की।
4 Comments