मोदी-योगी सरकार का बजट हवा-हवाई : तेजनारायण पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा बजट में न विकास दिख रहा है और न ही किसी की तरक्की

अयोध्या। देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार का पेश किया हुआ बजट हवा-हवाई है और सबको धोखा देने वाला बजट है। बजट में न विकास दिख रहा है और न ही किसी की तरक्की दिख रही है। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित सपा महानगर की मासिक बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि बजट में किसी भी वर्ग के लिये कुछ भी नहीं है। मोदी व योगी का बजट देश व प्रदेश की जनता के लिये निराशाजनक है। मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिये कार्यकर्ता अपना मनोबल ऊँचा करें। उन्होंने कहा कि शहर की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर महानगर इकाई सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। बैठक का संचालन श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी से सपा के वार्ड अध्यक्ष अपनी टीम के साथ व वार्ड के पार्षद घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिये जनसम्पर्क करेंगे जो कि 27 फरवरी तक लगातार चलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी है। उन्होंने कहा कि महानगर के सभी 60 वार्डों में 02 मार्च से बैठकें प्रारम्भ होगी। प्रतिदिन महानगर के तीन वार्डों की सुबह-शाम बैठकें होंगी। प्रवक्ता ने बताया कि महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने 20 जोन बनाये हैं और प्रत्येक जोन में 03 वार्ड शामिल हैं। इस मौके पर सपा लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सुल्तान अंसारी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव, हामिद जाफर मीसम, नरेश अग्रवाल, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, मोहम्मद अपील बब्लू, प्रतीक पाण्डेय, नुसुरत कुद्दीसी, मोहम्मद आसिफ चॉंद, राकेश यादव, मोहम्मद इकबाल, देवेश सिंह, राहुल यादव, वीरेन्द्र गौतम, प्रदीप श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव मिन्टू, महन्त अनिल मिश्रा, राजेश वर्मा, शक्ति जायसवाल, सुट्टर महराज, अमित गुप्ता, प्रभुनाथ जायसवाल, कामिल हसनैन, जगतनारायण यादव, वसी हैदर गुड्डू, इरशाद इदरीशी, गौरव पाण्डेय, राहुल शर्मा, मुकेश जायसवाल, जावेद राईन, सर्वजीत यादव, जमीर सिकन्दर सिद्दीकी, ईशा कुरैशी, टोनी सिंह, रमेश यादव, सफी अंसारी, राजेश मिश्रा, मोहम्मद आफाक, इश्तियाक अली, अंजनी पाण्डेय, तालिब खान आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya