जिला प्रशासन द्वारा अनुमति निरस्त करने के वावजूद भाकपा ने किया धरना-प्रदर्शन
फैजाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला प्रशासन द्वारा अनुमति निरस्त करने के वावजूद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी पार्क मे धरना-प्रदर्शन और सभा आयोजित किया । सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहा की मोदी योगी सरकार सभी मोर्चो पर फेल है । किसानो नवजवानो अल्पसंख्यको और महिलाओ पर अत्याचार बढा है । सरकार जनता की हिफाजत करने मे नाकाम है।
उन्होने यश पेपर मिल का मुद्दे का समर्थन किया और कहा कि इस संघर्ष मे पार्टी जनता के साथ है ।पार्टी के राज्य कौंसिल के नेता अतुल सिंह ने प्रशासन को आडे हाथो लेते हुए कहा कि जनता की आवाज कोई ताकत नही रोक सकती है ।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन मिल प्रबंधक के इशारे पर भाकपा का आयोजन रोकने का प्रयास किया ।पार्टी ने प्रदर्शन रोकने के षडयंत्र की आलोचना किया ।
भाकपा अयोध्या विधान सभा के प्रत्याशी रहे सूर्यकान्त पाण्डेय ने कहा कि यश पेपर मिल का प्रदूषण बंद नही हुआ तो मिल मे ताला लगा दिया जाऐगा ।उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन पूजीपतियो और भाजपा नेताओ का गठजोड़ जनता पर संगठित हमला कर रहा है ।पार्टी इस गठजोड़ के खिलाफ जनता को लामबंद करेगी ।पार्टी के जिला सचिव राम तीर्थ पाठक राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने भी जिला प्रशासन की निन्दा किया ।इन नेताओ ने कहा कि भाकपा जनांदोलन की पार्टी है ।इस पर दबाव नही डाला जा सकता है
इसके पूर्व आल इन्डिया स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष देवेश ध्यानी मंत्री विनीत कनौजिया विकास सोनकर तथा आल इन्डिया यूथ फेडरेशन के नेता आफताब जिला अध्यक्ष बद्री यादव की अगुआई मे बड़ी संख्या मे छात्रो नवजवानो ने नगर निगम स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जबकि गांधी पार्क मे स्वतंत्रता सेनानी राजबली यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।
पार्टी ने राज्यपाल एव राष्ट्रपति को सम्बोधित सत्रह सूत्री ज्ञापन सौंपा ।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने स्थानीय और सरकार के स्तर पर मागो के निस्तारण का आश्वासन दिया ।पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से आकर गांधी पार्क मे एकत्र होने लगे थे जिसे देखकर प्रशासन ने किसी तरह का अवरोध पैदा नही किया ।
सभा को महानगर सचिव कप्तान सिंह सम्पूर्णानन्द बागी रामजी राम यादव जमुना सिंह अयोध्या प्रसाद तिवारी राम प्रकाश तिवारी जसवीर सिंह सेठी उत्कर्ष पाण्डेय अनिरुद्ध मौर्या ने सम्बोधित किया ।संचालन अशोक तिवारी ने तथा अध्यक्षता यशोदा सिंह सहित तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया ।