फैज़ाबाद। समाजवादी पार्टी की सदस्य विधान परिषद् लीलावती कुशवाहा ने सी सी रोड का जेल में लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गड्ढा मुक्त के बजाय गड्ढा युक्त कर दिया है । बड़े बड़े गड्ढे से निजात नहीं मिल पा रहा है । श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि देश प्रदेश दोनों आडम्बर के चक्कर में जल रहा है । जनता का ध्यान भटकाने के किये। आज बेरोजगारी, भुखमरी, अराजकता, चोरी, डकैती, की बात कौन करे? नौजवानो को नौकरी नहीं मिल पा रही है । मात्र कागजो में बयां बाज़ी चल रही है । पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने जोर देते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नौजवानो को दो करोड़ प्रति वर्ष नौकरी देने को कहा था परन्तु नकारी देना तो दूर रहा भाजपा सरकार के नेता नौजवानो को पकौड़ा बेचने के लिए मजबूर कर रहे है । साथ में भीमल कुशवाहा, सत्य प्रकाश यादव, बालक राम अभय यादव, गोलू यादव, अनुभव चौधरी, जेल अधीक्षक, जेलर, विकास तिवारी, अर्जुन यादव, इशू मौर्य, रामजी यादव, संजय यादव, गणेश यादव, दिनेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
6