सीओ के आश्वासन पर समाप्त किया धरना
सोहावल। ड्योढ़ी फीडर पर स्थित कुंदुर्खा खुर्द गाँव में विद्युत आपूर्ति न होने से नाराज दर्जनों लोगों ने बुधवार की देर शाम विद्युत उपकेंद्र ड्योढ़ी का घेराव कर ड्योढ़ी फीडर पर तैनात अवर अभियंता विद्युत सुनील कुमार को भला बुरा कहा। अपने साथ हुये दुर्व्यवहार से नाराज़ जेई ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व दलित एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में कुंदुर्खाखुर्द गाँव के पाँच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दिया।
यह पाँचों व्यक्ति भाजपा कार्यकर्ता व विधायक शोभा सिंह चौहान के क़रीबियों में शुमार हैं। कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो जाने की सूचना सुनकर नाराज विधायक शोभा सिंह बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रौनाही थाने आ पहुंचीं।दर्ज मुकदमा खत्म करने व उक्त जेई के विरुद्ध एक महिला द्वारा दी गई छेड़खानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर अड़ गईं।
विधायक प्रतिनिधि डा0 अमित सिंह चौहान भजपा नेता धन्ना सिंह, सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, बब्लू सिंह, भूपेंद्र सिंह अनुपम मिश्रा, रमेश सिंह ’नानमून’, गिरिजेश त्रिपाठी, कप्तान तिवारी,सर्वेश सिंह, व शशांक आदि नेताओं और मौके पर मौजूद एस डी एम सोहावल स्वप्निल यादव, सीओ सदर आर के चतुर्वेदी व कार्यवाहक थानाध्यक्ष शमशाद अली के बीच तीन घंटे तक चली लंबी वार्ता और जद्दोजहद के बाद सी ओ सदर राम कृष्ण चतुर्वेदी ने जेई द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर लिखाये गये मुकदमे को फ़र्जी पाये जाने व एक सप्ताह के अंदर उक्त मुकदमा पूरी तरह से समाप्त कर देने का आश्वासन देने के पश्चात विधायक ने धरना समाप्त किया। विधायक द्वारा धरना समाप्त करते ही अधिकाररियों ने राहत की साँस ली। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ’खुन्नू’, रन बहादुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नंदकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।