in ,

सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना ही प्राथमिकता : रोली सिंह

– गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा किया गया जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत

अयोध्या। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर गांव का विकास ही प्राथमिकता है ग्रामीण क्षेत्रों का पूर्ण रूप से विकास किया जाएगा इस पर विशेष ध्यान रहेगा की जाति, समुदाय, क्षेत्रवाद को नकारते हुए विकास की एक नई परिभाषा लिखी जाए। ग्राम पंचायतों के विकास की जिम्मेदारी है और उनका क्रियान्वयन पंचायत के प्रतिनिधियों पर ही निर्भर है हमारी जिम्मेदारी है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय मंत्र को संकल्प सूत्र मानते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं की किरण पहुंचाएं कोई क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा यह सभी बातें जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने उसरू स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह सभागार में गुरु नानक एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से आयोजित स्वागत समारोह में कही।

गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यक्रम के पूर्व परिसर में ही सात रामायण कालीन पौधे भी रोपित किए गए पौधरोपण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह, अवध विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अजय प्रताप सिंह ,भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास, गुरु द्वारा नजरबाग के ग्रंथि बाबा महेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने पौधरोपण किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ तत्पश्चात स्वागत गीत का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन अवध विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता अजय प्रताप सिंह ने किया इस दौरान सचिव प्रतिपाल सिंह पाली, सीईओ अमनदीप सिंह, प्रतिपाल सिंह गांधी, जसवीर सिंह सेठी आशीष अग्रवाल योगेंद्र विजय सिंह चंद्र प्रकाश त्रिपाठी बृजेश यादव शक्ति सिंह द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर व कृपाण भेंट किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि गांव से लेकर संसद तक जनता को विकास की दृष्टि से सिर्फ भाजपा पर ही भरोसा है जो भी अधूरे कार्य हैं उसे पूरा किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने कहा कि क्षेत्र की प्रगति की दिशा की ओर सभी उचित कदम उठाएंगे और समूचे क्षेत्र को सर्वांगीण विकास देकर लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान कार्यक्रम में गुड्डू सिंह सन प्रीत सिंह सचदेवा गगनदीप सिंह प्रदीप पांडे प्रदीप तिवारी इंदर वर्मा गौरव चोपड़ा डॉ गौरव सिंह डॉ आदित्य प्रताप मल अमरनाथ तिवारी अंकिता अवस्थी दीपिका सिब्बल सरस्वती पांडे पूनम त्रिपाठी मंजू खरे सहित अन्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रामनगरी अयोध्या से बसपा ने किया चुनावी शंखनाद

भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा खत्म कराने को थाने में धरने पर बैठीं विधायक