तुलसी कन्या इंटर कालेज व एसएसवी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाने के तहत विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने तुलसी कन्या इंटर कालेज व एसएसवी इंटर कालेज में छात्रों को प्लास्टिक मुक्त परिवेश बनाने की शपथ दिलाई। छात्रों को पर्यावरण संतुलन में अपना महती योगदान देने तथा इसके लिए आम जनमानस को जागरुक करने का उन्होने आवाहन भी किया
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अपने चारों को स्वच्छ व सुन्दर वातावरण का निर्माण करना हमारी जिम्मेदारी है। गंदगी कई बीमारियों को जन्म देती है। प्रधानमंत्री पूरे भारत को स्वच्छ तथा स्वस्थ्य परिवेश प्रदान करने के प्रति संकल्पित है। उनके आवाहन पर आज भारत का आम जनमानस स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों व इसके लाभ को समझ रहा है। प्लास्टिक के द्वारा फैलने वाला प्रदूषण हमारे लिए बड़ी दिक्कत का रुप ले चुका है। हमारी जिम्मेदारी है कि इससे निजात पाने के लिए स्वयं प्रयास करें तथा दूसरों को प्रेरित भी करें। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना प्रत्येक व्यक्ति की सबसे प्रमुख जिम्मेदारी है। प्लास्टिक कई प्रकार के प्रदूषण को जन्म देता है। इससे हमारा जनजीवन भी प्रभावित होता है। इससे होने वाले प्रदूषण का असर दीर्घकालीन तक रहता है। प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के प्रति हमें संकल्पित होना चाहिए। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सेवा संकल्पों के साथ समाज के बीच अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है। राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव लेकर हम समाज को महापुरुषों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आशाओं के अनुरुप बनाने के प्रति संकल्पित है। इस अवसर पर एसएसवी के प्रधानाचार्य मणिशंकर तिवारी, संजय शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, बालकृष्ण वैश्य, कमल उपाध्याय मौजूद रहे।