-खेत मजदूर संगठन ने सहायक खाद्य आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। खेत मजदूर संगठन के महामंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह और अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में सहायक खाद्य आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह ने 14 नवंबर को विशाल मेगा मार्ट से मिक्स फ्रूट ड्रिंक खरीदा। विशाल मेगा मार्ट ने उपयोग की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी ड्रिंक बेचा गया जो एक प्रकार से आपराधिक कृत्य है।
इस कृत्य की जांच के लिए और कार्यवाही के लिए सहायक खाद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। सहायक खाद्य आयुक्त ने जांच कर तुरंत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। यदि विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संगठन इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देते समय भाकपा के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत पांडे और खेत मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुशील कुमार शर्मा शामिल रहे।