-चित्रगुप्त जयंती पर कायस्थ जागरण संस्थान के तत्वावधान में कायस्थ महोत्सव का हुआ आयोजन
अयोध्या।संगठित समाज से ही विकास संभव है।समाज छोटा हो या बड़ा,लक्ष्य पाने के लिए संगठित होना जरूरी है।बुधवार को यह बातें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहीं। वे श्री चित्रगुप्त जयंती के मौके पर कायस्थ जागरण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। श्री श्रीवास्तव ने विभिन्न समाज का उदाहरण देते हुए कायस्थ समाज से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा एवं राजनीति के साथ सामाजिक जागरूकता बेहद आवश्यक है।
महोत्सव के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा,कायस्थ संघ अंतरराष्ट्रीय के न्यास अध्यक्ष दिनेश खरे,लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव तथा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव थे।अध्यक्षता सेवानिवृत्त उप निबंधक नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने तथा संचालन सिद्धार्थ श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव व राष्ट्रीय महासचिव राजन श्रीवास्तव ने किया।महोत्सव की शुरूआत अतिथियों द्वारा श्री चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसके बाद संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।
महोत्सव को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथियों में कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के न्यास अध्यक्ष श्री खरे ने समाज के विकास में कायस्थ समाज के महान विभूतियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वर्मा ने सामाजिक क्षेत्रों में कायस्थ समाज के उत्कृष्ट योगदान पर अपना विचार व्यक्त किया।लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र की सामाजिक चेतना एवं विकास में कायस्थ हमेशा अग्रणी रहा है।
अध्यक्षता कर रहे श्री श्रीवास्तव ने कई वर्षों से बंद पड़ी श्री चित्रगुप्त शोभायात्रा को फिर से निकाले जाने का निर्णय का स्वागत करते हुए समाज में कायस्थों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस क्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार बी.एन.दास,समाजसेवी राजन सक्सेना,अमिताभ चित्रांशी,भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, भाजपा नेता जयशंकर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव अंचू,अवध प्रांत किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव,सपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आलोक खरे,शिक्षाविद आलोक श्रीवास्तव,फतेह बहादुर श्रीवास्तव,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले समाज के व्यक्तियों कायस्थ जागरण जागरण संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के संयोजक संतोष श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र बबुआ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव,आय व्यय निरीक्षक दिनेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव बबलू, सचिव सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव,प्रदेश महासचिव आशीष श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आचार्य नरेंद्र देव नगर पार्षद अनूप कुमार,चित्रगुप्त नगर पार्षद प्रतिनिधि निखिल श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव,आयोजन समिति अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष गुंजन प्रकाश श्रीवास्तव,महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी.दीपक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव,पवन श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव गप्पू,मनीष बबलू,मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव,अधिवक्ता धनुष श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव,पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव तथा पूर्व पार्षद योगेश कुमार श्रीवास्तव ने सराहनीय योगदान दिया।