in ,

परिवार परामर्श केन्द्र ने आपसी विवाद सुलझाकर एक परिवार को टूटने से बचाया

-आपसी गिले-शिकवे भुला फिर साथ रहने को राजी हुआ जोड़ा

अयोध्या। महिला सहायता प्रकोष्ठ के परिवार परामर्श केन्द्र की  पहल पर एक जोड़ा आपसी गिले-शिकवे भुला फिर से एक साथ रहने को राजी हुआ है। परामर्श केन्द्र की ओर से लिखित समझौते पर दस्तखत कराने के बाद जोड़े को विदा किया गया है।

गुरुवार को केंद्र के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को रामबाबू पाठक निवासी पूरे पहलवान मौजा बेसिंग थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या तथा उनकी पत्नी अनीता पाठक निवासी देवकली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी के मध्य पारिवारिक विवाद की शिकायत मिली थी।

मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा होने के चलते एसएसपी ने मामला काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र के हवाले किया था। केंद्र की ओर से दोनों पक्षों को कई तारीखों पर बुला अलग-अलग और फिर एक साथ काउंसिलिंग की गई, जिसके बाद दोनों सुलह-समझौता कर प्रेमपूर्वक एकसाथ जीवन यापन करने के लिए तैयार हो गए।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर पुलिस ने चलाया सघन जाँच अभियान

उपयोग तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी बेंचा जा रहा मिक्स फूड ड्रिंक