मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम का मना जन्मदिन

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

फैजाबाद। भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वाधान में महान वैज्ञानिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के अवसर पर आज फैजाबाद के कमला नेहरू भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर कलाम जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर डॉ कलाम जी के व्यक्तित्व उनके जीवन उनकी शिक्षा एवं संदेश पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शुक्ला ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ना सिर्फ एक महान वैज्ञानिक प्रेरणादायक नेता थे बल्कि अद्भुत इंसान भी थे. चमत्कारिक प्रतिभा के धनी अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत था कि वह सभी धर्म जाति एवं संप्रदायों के व्यक्ति नजर आते थे. वह एक ऐसे भारतीय थे जो सभी के लिए एक महान आदर्श बन चुके हैं. एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह एवं उग्रसेन मिश्र ने का कि डॉक्टर कलाम एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. भारत की अत्याधुनिक रक्षा तकनीक के पीछे एक मजबूत ताकत बनकर उसे साकार करने का श्रेय डॉक्टर कलाम जी को जाता है. इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे, साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी शिवम पांडे, प्रभास श्रीवास्तव, मोहम्मद चांद, अरुण पाठक, शोभित शुक्ला, दीपक यादव, डॉ वीके गुप्ता, सावन शर्मा, एसपी चैबे, अनिल सिंह, अर्जुन वर्मा समेत आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे.
इसी तरह भारत को विश्व में स्थान दिलाने वाले पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन स्व0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम का 87वें जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में उनके चित्र पर सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अध्यक्षता में माल्यार्पण कर याद किया गया व उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा की गयी। महानगर अध्यक्ष श्री राईन ने इस मौके पर कहा कि मदरसे से शिक्षा प्राप्त करने वाले स्व0 कलाम ने भारत को विश्व में जो स्थान दिलाया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि 1962 में स्व0 कलाम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़े। उन्होंने 1998 में भारत के पोखरान द्वितीय परमाणु परीक्षण में एक निर्णायक, संगठनात्मक, तकनीकी और राजनीतिक भूमिका निभाई। इस मौके पर महानगर के उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम व महानगर के महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने स्व0 कलाम के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि आज पूरा देश मिसाइलमैन का जन्मदिन मना रहा है जो कि गर्व की बात है। स्व0 कलाम ने भारत के विकास स्तर को 2020 तक विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक करने के लिए एक विशिष्ट पहचान प्रदान की। दोनों ने कहा कि स्व0 कलाम भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि स्व0 कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। स्व0 कलाम को मिसाइलमैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता हैै। वे देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए थे। प्रवक्ता ने बताया कि स्व0 कलाम के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करने वालों में महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, कैन्ट सभासद मोहम्मद अपील बब्लू, पूर्व सभासद योगेश श्रीवास्तव मिन्टू, सनी यादव, कामिल हसनैन, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चाॅंद, शाहबाज खान लकी, तालिब खान, शरर अब्बास आदि मौजूद थे। सभी ने स्व0 कलाम के जीवन पर चर्चा की।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya