The news is by your side.

संत जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

फैजाबाद। संत जन्मोत्सव के तीसरे दिन रामनगर कालोनी में भव्य शोभायात्रा निकली जिसमें सिन्धी समाज के युवाओं ने जमकर नृत्य किया और राजस्थान की मशहूर सिन्धी ढोल, शहनाई पर डाण्डियाँ खेला। शोभायात्रा रामनगर कालोनी के संत सतराम दास दरबार से निकलकर पूरे रामनगर कालोनी का भ्रमण करते हुए पुनः दरबार पहुॅंची। शोभायात्रा की अगुवाई दरबार के सांई नितिन राम ने करते हुए कहा कि इंसान को इंसान की सहायता करनी चाहिए और उसकी मदद करनी चाहिए। ताकि आपसी भाईचारा व इंसानियत कायम रहे। उन्होंने कहा कि अमीर को गरीब की मदद करनी चाहिए व एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर अमीरी-गरीबी की खाँई को पाटना चाहिए। ताकि आपसी सौहार्द बना रहे। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जन्मोत्सव के तीसरे दिन देर शाम रामनगर कालोनी में संत सतराम दास की भव्य शोभायात्रा निकली। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत व प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शोभायात्रा का व शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे सांई नितिन राम का स्वागत सिन्धु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने पुष्पवर्षा कर किया। इस मौके पर चेतना वासवानी, भारती खत्री, मीना साधवानी, बबिता चावला, पूनम आडवानी, एकता जीवानी, मीना केवलरामानी, बबिता माखेजा आदि बड़ी संख्या में महिलाये मौजूद थीं। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व संत सतराम दास दरबार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने वातानुकूलित रक्त संग्रह एवं परिवहन वैन में रक्तदान किया। इस मौके पर डा0 आर0डी0 सिंह, ममता खत्री, विष्णु कुमार पाण्डेय, गीता यादव, अरूण कुमार पाठक, मोहम्मद शकील का विशेष सहयोग रहा। प्रवक्ता ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर दरबार में सिन्धी भजनों व कलामों को गुजरात अहमदाबाद के प्रख्यात सिन्धी गायक परमानन्द प्यासी, मध्य प्रदेश डबरा के विशाल सागर एण्ड म्यूजिकल ग्रुप, मध्य प्रदेश भोपाल के भगत नीचलदास, महाराष्ट्र उल्लासनगर के भगत थावरदास, मुकेश कुमार, लखनऊ के विजय कुमार, मध्य प्रदेश दतिया के भगत मोहन दास, गुजरात अहमदाबाद के भगत नानकराम व फैजाबाद शहर के भगत नवलराम व कपिल कुमार ने प्रस्तुत किया। शोभायात्रा में बलराम खत्री, हरीश सावलानी, राजकुमार रामानी, ईश्वर दास लखमानी, भजन कालाणी, मुकेश रामानी, नकुल राम, दिलीप बजाज, शिव आहूजा, सुनील मंध्यान, राम शेवानी, अजीत वाधवानी, योगेश बजाज, सुशील केवलरामानी, मुकेश खत्री, हरीलाल लखमानी, सुरेश केवलरामानी, लक्ष्मण माखेजा, नानक पंजवानी, गुड्डू केवलरामानी, हृदयराम तलरेजा, कुमार केवलरामानी आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.