स्वर्गीय राजबहादुर यादव की स्मृति में हुई सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वर्गीय राजबहादुर यादव की स्मृति में अयोध्या के श्री गुरु वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने श्री यादव के साथ बिताए हुए अपने पलों का संस्मरण साझा किया। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज के हित संबंधी कार्यों में लगे रहते हैं, राजबहादुर यादव भी एक ऐसी ही शख्सियत थे जिन्होंने अपने जीवन पर्यंत लोगों के दुख दर्द को अपना समझ कर उसे अपनाया और उसका हल निकाला ।श्री यादव ने कहा ऐसे नेताओं की समाज में बेहद सख्त जरूरत है जो दूसरों के दर्द को अपना समझे। उन्होंने बताया कि किस तरह श्री यादव समाज की समस्याओं को लेकर अग्रणी भूमिका निभाते हुए सभी राजनीतिक दलों से मदद मांग करते थे ।कार्यक्रम में मौजूद विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा श्री यादव जैसा व्यक्तित्व समाज में मिलना बेहद कठिन है ,उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर समाज के लिए जो कार्य किए वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को आदर्श मानकर राजनीतिक दलों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत पांडे ने सर्वदलीय सभा में कहा की राजबहादुर यादव जैसे लोगों की आज की राजनीति में बेहद जरूरत है जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज के हित में कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह ने भी श्री यादव के साथ बिताए गए अपने पलों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जीवन पर्यंत राजबहादुर लोगों के दुख दर्द में खड़े रहे ।कार्यक्रम के आयोजक चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सर्वदलीय स्मृति सभा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत किया और स्वर्गीय राजबहादुर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता पंकज पांडे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र मणि पांडे ,भाकपा नेता संपूर्णानंद बागी ,साकेत गैस एजेंसी के प्रबंधक विंध्याचल यादव, राजबली इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा यादव, दीप नारायण साहनी, अमृत राजपाल ,बाबू राम गौड़, मनोज जायसवाल, मोहम्मद कमल राइनी, शिव बरन यादव पप्पू, श्रीनिवास पोद्दार, हमीद जफर मीसम, छोटे लाल यादव ,लड्डू लाल यादव, दुर्गेश वर्मा ,इंजीनियर अरविंद यादव, विवेक मिश्रा ,औरोनी पासवान, महंत शिव राम दास ,अनिल यादव ,साकेत शरण मिश्रा ,संत प्रसाद मिश्रा ,डॉ डीएस तोमर, शक्ति जयसवाल ,श्री चंद यादव, डॉक्टर राम कृपाल यादव ,डॉक्टर घनश्याम यादव ,राम बक्श यादव, मंजीत यादव ,मनोज मौर्य, सुशील जायसवाल ,विजय यादव, पवन चौरसिया ,सुरेश माझी, घनश्याम यादव ,अश्वनी त्रिपाठी, दीपक यादव ,लालचंद यादव, मोहित यादव ,रामपाल यादव, शाही ,रामदेव पहलवान, इंद्र बहादुर यादव ,आरबी यादव, ननकन यादव ,जगदीश यादव, विजय कुमार ,अखिलेश यादव, विशाल ,सुशील पांडे ,अजय यादव ,पिंटू यादव, जयप्रकाश यादव, भानु यादव अमित यादव, तुषार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।