अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं सरयू स्नान किया। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी । भोर से ही सरयू तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन किया साथ ही हनुमानगढ़ी में हनुमंत लाला की आराधना की इसके अलावा कनक भवन और नागेश्वर नाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। अयोध्या की सड़कों पर भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात प्रतिबंध लागू किए गए थे। राम नगरी में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। गलियों में भी बैरिकेडिंग कर वाहनों को आने से रोका गया। सरयू घाट पर जल पुलिस किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए मुस्तैद रही।
कार्तिक पूर्णिमा पर पावन सरयू में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
23
previous post